गोरखपुर : बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय पर अर्थदंड लगेगा
गोरखपुर । बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद चल रहे मान्यता विहीन विद्यालयों पर अब बेसिक शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। इसकी शुरुआत बरगदवा में चल रहे पब्लिक स्कूल पर हुई है। विभाग ने एक लाख रुपया अर्थदंड लगाने का आदेश दिया है।
विद्यालय को पूर्व में मान्यता न होने पर अप्रैल महीने में नगर शिक्षा अधिकारी ने बंद करा दिया था। संचालकों ने इसे जुलाई से फिर शुरू कर दिया। नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा ने बताया कि विद्यालय में जाकर उसे बंद करने को कहा गया था लेकिन अब भी विद्यालय चल रहाहै। इस पर जुर्माना लगाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। किसी भी कीमत पर अमान्य विद्यालय संचालित नहीं होंगे।