लखनऊ : सीबीआई को जांच की अनुमति देने के लिए एमएलसी ने लिखा पत्र, लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के माध्यम से अपर निजी सचिव पद पर भर्ती में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति देने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के माध्यम से अपर निजी सचिव पद पर भर्ती में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति देने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि सीबीआई ने अपर निजी सचिव (उत्तर प्रदेश सचिवालय) चयन 2010 में जबरदस्त भ्रष्टाचार पाया है। वह इसकी जांच करना चाहती है। इसके प्रथम व द्वितीय चरण का परिणाम 2015 में और अंतिम परिणाम 2017 में घोषित किया गया। गंभीर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का साक्ष्य मिलने के कारण सीबीआई ने इसकी जांच करने के लिए मुख्य सचिव को 19 जून 2018 को पत्र लिखा है, लेकिन भ्रष्टाचार की दुरभिसंधि के कारण अधिकारी जांच का आदेश नहीं दे रहे हैं।
एमएलसी ने मुख्यमंत्री से अपर निजी सचिव चयन 2010 की सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन जारी करने के लिए तत्काल आदेश देने का अनुरोध किया है।