औरैया : सुबह उठकर माता पिता के पैर छूते हो या नहीं, स्कूल आने से पहले माता पिता आशीर्वाद लेते हो या नहीं, बच्चों ने इसके उत्तर में हां कहा... मुख्यमंत्री ने शाबाश कहा ।
जागरण संवाददाता, औरैया : शिक्षा को संस्कारों से जोड़ने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्कूल में निरीक्षण के दौरान इसका परीक्षण भी किया। वह शुक्रवार को औरैया निरीक्षण के दौरान यहां उतरने के बाद सबसे पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को परखने का निश्चय किया।
गेल परिसर में दोपहर 1.10 पर उतरे और इसके बाद सीधे जयसिंह नगला स्थित प्राथमिक और जूनियर स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों से पढ़ाई और व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने से पहले उनके दैनिक दिन चर्या के बारे में पूछा। कक्षा में पहुंचते ही एक बच्चे से पूछा कि छुट्टियों में पढ़ाई की या मस्ती। सुबह उठकर माता पिता के पैर छूते हो या नहीं। स्कूल आने से पहले माता पिता आशीर्वाद लेते हो या नहीं। बच्चों ने इसके उत्तर में हां कहा। मुख्यमंत्री ने शाबाश कहा और उन्हें माता पिता, गुरु और बड़ों का आदर करने की सीख दी। साथ ही उन्हें मन लगाकर पढ़ने को कहा।
शिक्षकों से पूछा व्यवस्था के बारे : उन्होंने यहां शिक्षकों से व्यवस्था के बारे में पूछा और शिक्षक धर्म का निर्वाह करने के निर्देश दिए। करीब 20-25 मिनट में वह हर कक्षा में गए और इसके बाद चले गए।