आज दिनांक 14/07/2018 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय - बनियाडीह ब्लाक-लोटन सिद्धार्थ नगर मे तीन दिवसीय स्काउट और गाइड की प्रथम सोपान के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय - नेतवर के 16-16 छात्र और पूर्व माध्यमिक विद्यालय-धनधरा के 16-16 छात्रों ने भी शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोपाल मिश्र जी खण्ड शिक्षा अधिकारी लोटन रहे। शिविर में महेश कुमार जिला स्काउट शिक्षक सिद्धार्थ नगर मुख्य प्रशिक्षक के रूप में है और गाइड प्रशिक्षक के रुप में श्रीमती किरन जी है, सहयोगी प्रशिक्षक ब्लाक स्काउट शिक्षक श्री दयाशंकर पाण्डेय, अभिषेक यादव, जितेंद्र सिंह रहे। शिविर संयोजक श्री राम मूरत जी का कहना है कि छात्र /छात्राओं को विशेष रूप से प्रत्येक माह एक शिविर कराया जाएगा ताकि छात्रों में सेवा कार्य जागृत हो सके और वे देश के सच्चे नागरिक बन सके। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार प्रजापति, समन्वयक श्री मुक्तिनाथ यादव, बनियाडीह समाजसेवी श्री संदीप, रसोईया श्रीमती मायादेवी, शकुंतला देवी, अनिता देवी एवं रेखा देवी आदि उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...