बच्चों को घटिया खाना देने पर स्कूल में हंगामा
मसवासी : एनजीओ के द्वारा परिषदीय स्कूल में बच्चों को घटिया किस्म का खाना देने को लेकर शुक्र...
मसवासी : एनजीओ के द्वारा परिषदीय स्कूल में बच्चों को घटिया किस्म का खाना देने को लेकर शुक्रवार की दोपहर स्कूल में हंगामा हुआ। चेयरमैन हरिओम मौर्य ने घटिया भोजन को लेकर नाराजगी जताते हुए संस्था के ठेकेदार की फोन पर लताड़ लगाई। चेयरमैन ने स्वार बीइओ त्रिलोकीनाथ गंगवार से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही। मामला नगर में चर्चा का विषय बना है।
शिक्षा सत्र शुरु हुए एक माह बीतने को है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा नगर के पांचों परिषदीय स्कूलों में मीनू के मुताबिक भोजन नहीं दिया जा रहा है। स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए आने वाले मासूमों से शिक्षक बर्तन साफ करा रहे हैं। शिकायत पर पहुंचे चेयरमैन हरिओम मौर्य ने मिड-डे मील के भोजन की जांच की।घटिया भोजन को देखकर चेयरमैन का गुस्सा फूट गया। उन्होंने फोन पर ठेकेदार की जमकर लताड़ लगाई। बच्चों से घटिया खाना ¨फकवाया। चेयरमैन हरिओम मौर्य ने कहा है कि संस्था का ठेकेदार बच्चों को घटिया खाना देकर सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा मीनू के मुताबिक खाना नहीं दिया जा रहा है। वह पूर्व में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं। बच्चों को फल और दूध दिए जाने की व्यवस्था अभी तक ठेकेदार के द्वारा नहीं की गई है। स्वार खंड शिक्षाधिकारी त्रिलोकीनाथ गंगवार ने मामले की जांचकर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।