बीईओ ने छापेमारी कर बंद कराए अवैध स्कूल
गोंडा : खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र में अवैध रूप से स...
गोंडा : खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित स्कूलों में छापेमारी की। चार स्कूलों को बंद कराया। प्रबंधकों को नोटिस जारी किया है। बीईओ ने बताया कि टीम के साथ क्षेत्र के महादेव लघु माध्यमिक विद्यालय केशनगर ग्रांट पूर्वी (¨हदनगर), एमटीआरसी पब्लिक स्कूल, मानस स्थली पब्लिक स्कूल केशवनगर ग्रांट, आइडियल पब्लिक स्कूल घारीघाट व जय हनुमान शिक्षा प्रसार समिति पर छापेमारी की गयी। ये स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे। स्कूलों को बंद करा दिया गया है। यहां अध्ययनरत छात्रों का नामांकन परिषदीय स्कूलों में कराया जाएगा। प्रबंधकों को दोबारा स्कूल संचालित करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। टीम में एबीआरसी रामबिलास वर्मा, पवन कुमार मिश्र, जावेद कमर, अम्बिका प्रसाद वर्मा, सावित्री देवी शामिल रहीं।