मानदेय व फल वितरण को मिले डेढ़ करोड़
अमेठी : जिले भर के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को सोमवार को मिलने वाले ताजा मौसमी फ...
अमेठी : जिले भर के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को सोमवार को मिलने वाले ताजा मौसमी फल का पैसा व दोपहर का भोजन बनाने वाली रसोइया का मानदेय विभाग को मिल गया है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद पैसा भेजने की तैयारी की जा रही है।
जिला समन्वयक मीड डे मील अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में 3185 व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 1195 रसोइया कार्यरत है। कार्यरत सभी रसोइया के मानदेय के लिए शासन ने एक करोड़ 10 लाख छह हजार रुपये की धनराशि आवंटित की है। इनमें से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात रसोइया के साथ ही भेटुआ व बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात रसोइया मार्च तक का ही मानदेय दिया गया है। बजट मिलने के बाद बहादुरपुर व भेटुआ की रसोइया समेत सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात रसोइया को अप्रैल व मई का मानदेय भेजा जा रहा है। वहीं बच्चों में वितरण होने वाले फल के लिए 35 लाख 60 हजार छह सौ 80 रुपये मिले है, जारी बजट से सभी विद्यालयों को माह सितंबर के प्रथम सप्ताह तक के लिए पैसा भेजा जा रहा है। जिला समन्वयक ने कहा कि रसोइया व फल का पैसा दो दिनों के भीतर बैंक खातों में पहुंच जाएगा।