बीईओ ने बांटे ड्रेस, खिल उठे बच्चों के चेहरे
पथरदेवा, देवरिया : पूर्व माध्यमिक विद्यालय पथरदेवा में ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया।...
पथरदेवा, देवरिया : पूर्व माध्यमिक विद्यालय पथरदेवा में ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीईओ डीएन चंद ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। अगर किसी परिवार या आस पड़ोस के बच्चे का स्कूल में दाखिला नहीं हुआ है, तो यह हम सब का कर्तव्य बनता है कि ऐसे बच्चों का स्कूल में नाम लिखवा कर उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करें। प्रधान प्रतिनिधि मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि मैं विद्यालय के सुंदरीकरण और मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत से हर तरह से सहयोग करूंगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शफीक अहमद व जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र ¨सह ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए हम सभी हमेशा की तरह आगे भी कोशिश करते रहेंगे। इस दौरान कुल 204 बच्चों को दो-दो सेट निश्शुल्क स्कूल ड्रेस वितरण किया गया। इस दौरान एबीआरसी प्रवीण धर द्विवेदी, जाकिर, शिवम शुक्ला, सुमन मिश्रा, फरीदा बेगम वारसी, सुमन मिश्र, मुकेश कुमार ¨सह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।