ढहाया स्कूल, ढो ले गए ईट व खिड़की-दरवाजे
श्रावस्ती : भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौबस्ता के धोबीपुरवा गांव में स्थित पुराने जर्जर प...
श्रावस्ती : भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौबस्ता के धोबीपुरवा गांव में स्थित पुराने जर्जर प्राथमिक विद्यालय को ढहा कर कुछ लोग इसका ईट, खिड़की व दरवाजा उठा ले गए। गांव के लोगों ने विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। घटना की शिकायत डीएम से की गई है।
ग्राम पंचायत नौबस्ता के धोबीपुरवा निवासी रोजअली, झब्बू लाल, हेमचंद, सत्य नरायन, घिर्राऊ प्रसाद, कैलाश, गोविंद, कंधई लाल, रामनिवास, अखिलेश, विनय, बाबूलाल, शाह मुहम्मद, अशर्फी लाल ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया है कि गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन के जर्जर हो जाने से बच्चे उसमें नहीं पढ़ते थे। 25 जुलाई की रात गांव के मजीब खां व नैनू खां अपने अन्य साथियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर स्कूल के पास पहुंचे और ट्रॉली से धक्का देकर जर्जर स्कूल भवन को ढहा दिया। इसके बाद सरकारी स्कूल में लगी वेशकीमती लकड़ियां, खिड़की, दरवाजे व ईट ट्राली में भरकर चोरी छिपे ले जा रहे थे। रास्ते में रोक कर उनसे पूछताछ की गई है तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि सारा सामान दबंगों ने अपने घर में छिपा रखा है।