बरेली : पटना के प्रधान ने खिलाया घटिया मिड डे मील, अधिकारों पर तलवार
हिन्दुस्तान टीम,बरेली । मिडे-डे मील की गुणवत्ता ने भुता के गांव पटना के प्रधान को मुसीबत में डाल दिया है। स्कूल में बच्चों को घटिया मिड डे मील परोसने के मामले में ग्राम प्रधान के अधिकारों पर तलवार लटक गई है। डीएम ने ग्राम प्रधान को नोटिस भेजकर वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज करने से पहले जवाब मांगा है। अब प्रधान बचाव के तरीके तलाश रहे हैं।
पटना गांव में मिड डे मील बनवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान कल्यान राय की थी। मिड डे मील की क्वालिटी और रखरखाव को लेकर पिछले दिनों डीएम से शिकायत की गई थी। शिकायत के साथ अभिभावक और बच्चों के शपथपत्र तक लगाए गए थे। प्रधान पर मेन्यू के मुताबिक मिड डे मील न देने की बात भी कही गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी। डीएम वीरेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान को नोटिस भेजा है। जिसमें ग्राम को अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहने की बात कही गई है। साथ ही वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। अधिकार जाते देख ग्राम प्रधान ने भागदौड़ शुरू की है। शिकायत के खिलाफ अभिभावक और बच्चों के शपथपत्र दिलवाने के लिए प्रधान जोड़तोड़ में लगे हैं।