कुशीनगर : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर पहुंच रहे रेडीमेड ड्रेस
जासं, हाटा, कुशीनगर: परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही सहायता प्राप्त जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का नाप लेकर गणवेश की सिलाई कराने का शासन का निर्देश तहसील क्षेत्र में कागजी कोरमपूर्ति बन कर रह गया है। अभिलेखों में छात्र छात्रओं के लिए बनने वाले गणवेश की नाप तो दर्ज कराई जा रही। अधिकतर विद्यालयों में रेडिमेड गणवेश ही पहुंच रहे हैं। गणवेश के व्यापार में जुटे लोग विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व प्रभारी प्रधानाध्यापक आदि से सेटिंग कर गणवेश के लिए मिल रहे धन का बंदरबांट में हैं। शासन द्वारा प्राथमिक व जूनियर में अध्ययनरत बच्चों को दो-दो सेट गणवेश के लिए दो-दो सौ रुपये उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। कारोबारी डेढ़ सौ रुपये में गणवेश को उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहते हैं। गणवेश के खरीद के लिए विद्यालय प्रबंध समिति को जिम्मेदारी दी गई है।
जासं, हाटा, कुशीनगर: परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही सहायता प्राप्त जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का नाप लेकर गणवेश की सिलाई कराने का शासन का निर्देश तहसील क्षेत्र में कागजी कोरमपूर्ति बन कर रह गया है। अभिलेखों में छात्र छात्रओं के लिए बनने वाले गणवेश की नाप तो दर्ज कराई जा रही। अधिकतर विद्यालयों में रेडिमेड गणवेश ही पहुंच रहे हैं। गणवेश के व्यापार में जुटे लोग विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व प्रभारी प्रधानाध्यापक आदि से सेटिंग कर गणवेश के लिए मिल रहे धन का बंदरबांट में हैं। शासन द्वारा प्राथमिक व जूनियर में अध्ययनरत बच्चों को दो-दो सेट गणवेश के लिए दो-दो सौ रुपये उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। कारोबारी डेढ़ सौ रुपये में गणवेश को उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहते हैं। गणवेश के खरीद के लिए विद्यालय प्रबंध समिति को जिम्मेदारी दी गई है।