इलाहाबाद : रिकॉर्ड बारिश से स्कूल की बाउंड्रीवाल फिर ढही, एक बच्चे की मौत, एक लापता
इलाहाबाद । शाम को लगभग सात बजे विकास विद्यालय हरिजन आश्रम के पीछे करीब आठ फीट ऊंचाई तक भरा पानी दीवार तोड़कर मोहल्ले के भीतर घुस गया. चंद सेंकेड के भीतर पानी के तेज बहाव ने सामने बने घर का अगला हिस्सा पूरी तरह जमींदोज कर दिया.
इलाहाबाद में बुधवार शाम मानसून की पहली बारिश ही आफत बनकर आई. इलाहाबाद में बुधवार शाम तीन घंटे में रिकॉर्ड 100 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के दौरान ओमगायत्री नगर स्थित आश्रम पद्धति के आवासीय विद्यालय के भीतर भरा पानी बाउंड्रीवाल तोड़कर अपने साथ चार बच्चों को बहा ले गया. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा लापता है. दो बच्चे घटना स्थल से दूर घायल अवस्था में मिले, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस लापता बच्चे की तलाश में देर-रात तक जुटी रही.
गुरुवार सुबह खबर लिखे जाने तक गायब बच्चा बरामद नहीं हुआ है. मानसून की बारिश ओमगायत्री नगर में भारी तबाही लेकर आई. शाम को लगभग सात बजे विकास विद्यालय हरिजन आश्रम के पीछे करीब आठ फीट ऊंचाई तक भरा पानी दीवार तोड़कर मोहल्ले के भीतर घुस गया. चंद सेंकेड के भीतर पानी के तेज बहाव ने सामने बने घर का अगला हिस्सा पूरी तरह जमींदोज कर दिया.