सीतापुर : नियमों का पालन करें और बड़ों को भी कराएं
संसू, सीतापुर : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एआरटीओ टीम ने जागरूकता वैन के माध्यम से विभिन्न स्थानों व स्कूलों में कार्यक्रम कर लोगों व छात्रों को जागरूक किया। इस दौरान सभी से यातायात नियमों का पालन करने व परिजनों को भी कराने के लिए प्रेरित किया गया।
एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि जागरूकता वैन द्वारा शहर एवं खैराबाद के विभिन्न चौराहों, राजकीय महाविद्यालय में आडियो, वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता के गीतों एवं लघु फिल्मों को प्र्दशित कर जागरूक किया और हर हाल में यातायात नियमों का पालन करने के लिए बल दिया गया।
इसके अलावा नैपालापुर चौराहा, लालबाग चौराहा, रोडवेज चौराहा, कोतवाली चौराहा, लोहारबाग चौराहा, कैप्टन मनोज पांडेय चौक, कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, रेलवे स्टेशन व राज्य सड़क परिवहन निगम बस स्टैंड, जीआइसी, हंिदूू कन्या पाठशाला आदि में लोगों व छात्रओं को जागरूक किया गया। इस दौरान जागरूकता साहित्य का भी वितरण हुआ। डॉ. पांडेय ने कहा स्वयं के साथ-साथ अपने घर परिवार के लोगों को भी शिक्षित करें।
राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्रओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते एआरटीओ डॉ. उदित नरायन पांडेय ’ जागरण’>>जागरूकता वैन के माध्यम से छात्रों को बताए यातायात के नियम1’>>एआरटीओ टीम ने विभिन्न स्थानों पर चलाया कार्यक्रम