गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म वितरण के दिए निर्देश
जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास खंड फरेंदा के समस्त के सहायता प्राप्त एवं परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक स्थानीय बीआरसी सभागार में वित्त एवं लेखा अधिकारी बृजलाल की अध्यक्षता में हुई।...
महराजगंज: जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास खंड फरेंदा के समस्त के सहायता प्राप्त एवं परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक स्थानीय बीआरसी सभागार में वित्त एवं लेखा अधिकारी बृजलाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव से निश्शुल्क गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म वितरण के लिए दिशा निर्देश दिया गया। ड्रेस सैंपल प्राप्त कर उसकी गुणवत्ता चेक करने व शर्ट पैंट ,शर्ट स्कर्ट एवं सलवार कुर्ते के रंग में भिन्नता न होने के संबंध में जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। क्रय प्रक्रिया के अंतर्गत समिति का गठन करने कोटेशन, टेंडर प्राप्त करने, टेंडर के साथ कपड़े का एक-एक सैंपल लेना एवं गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म वितरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया । इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न ¨सह, मंत्री आनंद पाल गौतम, प्रेमचंद, गिरीश प्रसाद, महेश प्रसाद, अवधेश कुमार वर्मा, श्रीचंद,जितेंद्र नाथ वर्मा, विनोद कुमार, विजय प्रताप पांडेय, ज्योत्सना ¨सह, पूनम सहित बड़ी संख्या में अध्यापक एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।