महराजगंज : पुरानी पेंशन बहाली को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार ।
महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सदर बीआरसी हाल में हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों से संघर्ष को तैयार रहने का आह्वान किया गया। साथ ही 9 अगस्त 2018 को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का प्रदेशीय संगठन के निर्णय को सफल बनाने के लिए पुरजोर समर्थन की बात कही गयी ।
बैठक में जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी और जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने शिक्षकों से नामांकन बढ़ाने के साथ कहा कि विद्यालयों में साफ सफाई की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत की है। ऐसे में विद्यालयों की सफाई के लिए शिक्षकों को दोषी नहीं माना जा सकता है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच का गठन एक जुलाई को लखनऊ में हुआ था।
12 ब्लाकों के अध्यक्ष और मंत्रीगण ने सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए 9 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा जिसमें जनपद के समस्त शिक्षक 9 अगस्त को एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल होकर धरने को सफल बनाने में जुट जाएं । इसके बाद आठ अक्टूबर को लखनऊ में प्रादेशिक रैली की जाएगी। इसके अलावा 25 से 27 अक्टूबर तक तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी हड़ताल की जाएगी।
इस अवसर पर अभय कुमार दूबे, गोपाल पासवान, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र चौधरी, राघवेन्द्र पाण्डे, मनौवर अली, बैजनाथ सिंह, हरीश शाही, लालबिहारी, अरविन्द गुप्ता, राजूसिंह, अखिलेश मिश्रा, सीताराम जयसवाल, धन्नू चौहान, विरेन्द्र सिंह, अतिकुर्रहमान, हरीश शाही, प्रद्युम्न सिंह, आनन्दपाल गौतम, नन्दलाल यादव, अलाउद्दीन खान, अनूप कुमार, अंगद पाण्डेय सहित पदाधिकारी मौजूद रहे ।