विद्यालय में हंगामा पर युवक को जेल
जासं, बहरियाबाद (गाजीपुर): परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर हो-हल्ला करना युवक को महंगा पड...
जासं, बहरियाबाद (गाजीपुर): परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर हो-हल्ला करना युवक को महंगा पड़ गया। प्रधानाध्यापकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उसका मेडिकल कराने के बाद संबंधित धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
मुबारकपुर हरतरा गांव निवासी युवक सोनू उर्फ टेंगरी ¨सह शुक्रवार को अपने ही गांव में संयुक्त परिसर में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचा। उसने प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों को बुलाया। आरोप है कि उनसे रौब में बात करते हुए सोनू शिक्षकों को गालियां देने लगा। शिक्षकों ने विरोध किया तो जोर-जोर से चिल्लाते हुए वह मारपीट पर आमादा हो गया। यह देख प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तबरेज अंसारी ने 100 नंबर पर सूचना दी। कुछ ही देर में पीआरवी वैन पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले आई। युवक के खिलाफ तबरेज अंसारी व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशफाक अंसारी ने तहरीर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष मंशाराम गुप्ता ने बताया कि युवक मनबढ़ है और नशे का आदि भी है। इसके पहले भी उसकी शिकायत मिली चुकी है। चार-पांच दिन पहले भी उसने विद्यालय में हंगामा किया था। दो वर्ष पहले एक शिक्षक से मारपीट भी की थी। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।