खाना बनाते समय प्राथमिक विद्यालय में लगी आग
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर इलाहीबाग में गुरुवार को ि...
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर इलाहीबाग में गुरुवार को मिड डे मील बनाते समय गैस चूल्हे का पाइप फट जाने से आग लग गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन शिक्षकों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। हाल ही में सहजनवां क्षेत्र के एक विद्यालय में भी आग लग गई थी।
विद्यालय में सुबह करीब 9.30 बजे गैस सिलेंडर का पाइप लीक कर रहा था। इस बात की सूचना रसोइया ने शिक्षकों को दी, तब तक आग फैलने लगी थी। सभी कमरों से बच्चों को बाहर निकालकर घर भेज दिया गया। पुलिस व फायर सर्विस को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर कोई सहायता नहीं मिली। शिक्षकों ने कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। महिला शिक्षक साइमा के अनुसार पाइप से गैस लीक हो रही थी। किचन में केवल रसोइया थी, उसने सूचना दी। इसके बाद बच्चों को बाहर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आग लगी थी। शिक्षकों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में मौजूद अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया गया।
सभी विद्यालयों के अग्निशमन यंत्र की होगी रीफिलिंग
परिषदीय विद्यालयों में लगातार हो रही आग लगने की घटनाओं के बाद बीएसए ने सभी बीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों में अग्निशमन यंत्रों का संचालन व रीफिलिंग सुनिश्चित की जाए। इस पर होने वाले व्यय का भुगतान विद्यालय विकास अनुदान मद से किया जाएगा। यह कार्य तत्काल करना होगा।