उत्तर प्रदेश ने ठाना है, दिमागी बुखार भगाना है
महराजगंज: फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय लोकविद्या पीठनगर व बाजारडीह में दस्तक- दो के तहत विद्यालय के बच्चों ने मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली। जिसमें लोगों को जेई व एईएस के प्रति जागरूक किया। रैली का नेतृत्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार ¨सह ने किया। विद्यालय परिसर से निकली रैली में बच्चे विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर चल रहे थे। साथ ही मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, सूअर मच्छर गंदा पानी, इंसेफ्लाइटिस की रचे कहानी जैसे आदि नारे भी लगा रहे थे। बच्चों ने लोगों को घर में साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंजनी कुमार ¨सह ने बच्चों को दिमागी बुखार के लक्षण तथा बचाव के बारे में जानकारी दी। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, अनिल अग्रहरि, बबिता शर्मा, पूनम गौड़, शकुंतला, कुसुम, सीमा गौतम, संध्या, गुड्डू, जयलक्ष्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। विकास क्षेत्र मिठौरा के ग्राम पंचायत कुइयां कंचनपुर में मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। रैली को ग्राम प्रधान राजकमल कन्नौजिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय परिसर से ग्राम की गलियों से होते हुए विद्यालय में आकर समाप्त हुई। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से अपील किया कि अपने घरों के साथ ही ग्राम को भी स्वच्छ रखें, बीमारी खुद ही दूर भाग जाएगी। इस अवसर पर रूपेश कुमार कन्नौजिया, फरेंद्र कुमार भारती, पूनम ¨सह, पूनम कन्नौजिया, जामवंती देवी, हिन्दी देवी, आशा देवी, सविता देवी, संध्या प्रजापति, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, पानमति देवी, मांती देवी, रामानंद यादव व मनोज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।