कैम्प लगाकर स्कूलों को दी जाए मान्यता
महराजगंज : उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष उदयभान मल्ल ने निजी स्कूलों संचालकों की एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा सेवा व संस्कार है। इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार को उदारता बरतनी चाहिए। शासन स्तर पर प्रदेश भर में कैम्प लगाकर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सरल प्रक्रिया के तहत मान्यता दी जाय। रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालय संचालकों के उत्पीड़न की कार्रवाई तत्काल बन्द करे। संचालित सभी विद्यालय जो गैर मान्यता के हैं, इनके संचालकों को शासन की मंशा के अनुरूप सामूहिक तौर पर मान्यता के लिए आवेदन करना चाहिए। साथ ही सरकार द्वारा निजी विद्यालयों पर भी सरकारी स्कूलों की तरह से नि:शुल्क किताब, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन आदि की सुविधाएं दी जाएं। साथ ही निजी विद्यालयों के शिक्षकों को भी मानदेय की व्यवस्था बनाई जाए। विद्यालयों, शिक्षकों को यदि किसी तरह का अभिलेख बिना किसी प्रशिक्षण के दिया जा रहा है , तो इसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए।