खंड विकास अधिकारी और प्रधान को नोटिस, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय सतभरिया के निरीक्षण में नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति कम मिली
महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम ने शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में...
महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम ने शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में खंड विकास अधिकारी सदर, ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव को नोटिस तथा दो ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। खबर के मुताबिक मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत बागापार का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे। बागापार के मुख्य टोले में निरीक्षण के समय चार शौचालय बने पाए गए। सचिव द्वारा अवगत कराया कि विशुनपुरवा टोले में अस्सी से नब्बे शौचालय बने पाए गए। निरीक्षण मे एक दर्जन से अधिक पात्रों के शौचालय नहीं बने गए। ग्राम में 1089 शौचालय बनने हैं, लेकिन एक ही राजमिस्त्री कार्य करते हुए पाया गया। ग्राम में सफाई कर्मी सुमित्रा कार्य करते हुए पाई गई, दूसरा सफाई कर्मी गुड्डू कई माह से से कार्य पर नहीं आ रहा है। इसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। सीडीओ के निर्देश पर उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा महुअवा के निरीक्षण में मामला सामने आया कि सफाई कर्मी राधेरमण पटेल विगत छह माह से ग्राम में नहीं आ रहे हैं, तथा गांव में साफ-सफाई नहीं हो रही है। इस तरह से दोनों ग्रामों की खराब प्रगति के लिए ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा सफाईकर्मी राधेरमण पटेल के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। शिथिल पर्यवेक्षण के लिए खंड विकास अधिकारी सदर को कारण बताओ नोटिस दिया गया। जबकि रम्हौली में लापरवाही पर ग्राम पंचायत सचिव सुधीर ¨सह को चेतावनी दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय सतभरिया के निरीक्षण में नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति कम मिली। शौचालय निर्माणाधीन है। विद्यालय के हैंडपंप की पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है। अनुपस्थित सफाई कर्मी रामआसरे पाल का वेतन बाधित किया गया। गांव में शौचालय निर्माण कार्य में पंचायत सचिव और प्रधान द्वारा रूचि नहीं लिए जाने के कारण पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्ट और प्रधान को नोटिस दिया गया।