बलरामपुर : स्कूलों के शौचालय बदहाल, पेयजल का अकाल
बलरामपुर : शिक्षा क्षेत्र रेहराबाजार के परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को बुनियादी सुविधाए...
बलरामपुर : शिक्षा क्षेत्र रेहराबाजार के परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को बुनियादी सुविधाएं नसीब नहीं हो पा रही हैं। ग्राम पंचायत व विभाग की खींचतान में बच्चों को पेयजल, शौचालय व सुरक्षित भवन मिलना मुश्किल हो रहा है। जिम्मेदार धरातल पर उतरने को तैयार नहीं हैं। जिससे नन्हे-मुन्ने अव्यवस्थाओं के बीच शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।
प्राथमिक विद्यालय मोहनडीह में शौचालय का दरवाजा न होने से निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। हैंडपंप का पानी दूषित होने से पेयजल की समस्या बनी रहती है। प्रावि हसऊपुर में भी शौचालय व हैंडपंप की समस्या के साथ ही स्कूल जाने के लिए रास्ते का अभाव है। प्रावि भेलया मदनपुर का हैंडपंप खराब है। प्राथमिक विद्यालय देवरिया इनायत में लगा नल दूषित पानी देता है। आठ कमरों की फर्श व अतिरिक्त कक्ष के दरवाजे खिड़की टूटे हुए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय लौकिया ताहिर के भवन की जर्जर छत बरसात में टपकती रहती है। जो कभी भी ढह सकती है। बच्चे खतरे के साए पढ़ाई करने को मजबूर हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ओपी कुशवाहा का कहना है विद्यालय की अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए ग्राम पंचायतों को पत्र लिखा गया है।