गाजियाबाद : स्वच्छ भारत में इंटर्नशिप कर बदली तस्वीर
सौरभ पांडेय ’ गाजियाबाद । पेशेवर शिक्षा हासिल कर रहे छात्र इंटर्नशिप के लिए बड़ी कंपनियों का रुख करते हैं ताकि बेहतर अवसर सुलभ हो सकें। गाजियाबाद, उप्र के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र भवनीश कुमार ने स्वच्छ भारत में इंटर्नशिप को चुना और अफजलपुर गांव की काया पलट दी। 1मल्टीनेशनल कंपनियों के लकदक दफ्तर को छोड़ गांव की गलियों, नाली और शौचालय को दुरुस्त करने की कवायद में दिन-दिन भर धूप में धूल फांकने के बाद आखिरकार भवनीश ने वो कर दिखाया, जिसकी बात पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही थी। अफजलपुर गांव स्वच्छता की राह पर आगे बढ़ चला है। देश के युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करने वाले भवनीश ने मोदी के मन की बात पूरी कर दी है। 1जिला गाजियाबाद का सबसे पिछड़ा गांव अफजलपुर : गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-10 में रहने वाले भवनीश कुमार नोसौरभ पांडेय ’ गाजियाबाद1पेशेवर शिक्षा हासिल कर रहे छात्र इंटर्नशिप के लिए बड़ी कंपनियों का रुख करते हैं ताकि बेहतर अवसर सुलभ हो सकें। गाजियाबाद, उप्र के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र भवनीश कुमार ने स्वच्छ भारत में इंटर्नशिप को चुना और अफजलपुर गांव की काया पलट दी। 1मल्टीनेशनल कंपनियों के लकदक दफ्तर को छोड़ गांव की गलियों, नाली और शौचालय को दुरुस्त करने की कवायद में दिन-दिन भर धूप में धूल फांकने के बाद आखिरकार भवनीश ने वो कर दिखाया, जिसकी बात पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही थी। अफजलपुर गांव स्वच्छता की राह पर आगे बढ़ चला है। देश के युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करने वाले भवनीश ने मोदी के मन की बात पूरी कर दी है। 1जिला गाजियाबाद का सबसे पिछड़ा गांव अफजलपुर : गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-10 में रहने वाले भवनीश कुमार नोगाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के अफजलपुर गांव के स्कूली छात्र-छत्रओं व शिक्षकों के साथ जागरूकता रैली निकालते भवनीश कुमार ’ जागरणसरोकार की अन्य खबरें पढ़ें।1666.Aं¬1ंल्ल.ङ्घे/3स्र्रङ्घ2/स्र2्र3्र5ी-ल्ली62