स्कूलों में चार दिन से चोरी, संग्रामपुर पुलिस चोरों के आगे बेबस हो गई
अमेठी : संग्रामपुर पुलिस चोरों के आगे बेबस हो गई है। पिछले चार दिनों से चोरों ने शिक्षा के...
अमेठी : संग्रामपुर पुलिस चोरों के आगे बेबस हो गई है। पिछले चार दिनों से चोरों ने शिक्षा के मंदिर को अपना निशाना बना रखा है। शिक्षक संघ ने घटना पर नाराजगी जताई है।
तीन दिन पूर्व थानाक्षेत्र नारायणपुर में एक निजी विद्यालय से हजारों का सामान चोरी हो गया। चोर दीवार तोड़कर कंप्यूटर सहित कई कीमती सामान ले गए। दूसरे दिन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटना हुई। इसके बाद भी चोर घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार देर रात चोरों ने थाने के खरबुजही विद्यालय में चोरी कर लिया। चोरों ने रसोई घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अनाज, बाल्टी, कलछुल, आगनबाड़ी केंद्र का पोषाहार सहित कई अन्य सामान चुरा लिया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालयों को लगातार तीन दिनों से निशाना बनाया जा रहा है। चोरी की घटना से महत्वपूर्ण दस्तावेज और प्रतिदिन उपयोग होने वाले सामान चोरी हो रहे हैं। थाना प्रभारी जेबी पाडेय ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।