विद्यालय भेजने के लिए किया जागरूक
महराजगंज: नई पहल परियोजना के तहत एक्शन एंड यूनिसेफ के सहयोग से ग्रामसभा खेसरारी के गेडहरुआ टोले पर मंगलवार को बैठक हुई। इसमें सात से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन तथा नियमित विद्यालय भेजने पर चर्चा की गई। इस दौरान आठ छात्र छात्राओं का नामांकन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कराया गया।
इस अवसर पर संस्था के सहायक जिला परियोजना समन्वयक शाह फैजल हुसैन ने कहा कि अभिभावक अपने छह से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन विद्यालय में अवश्य कराएं, तथा जिनका नामांकन हुआ है उन्हें नियमित विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजें। बैठक के उपरांत गांव के जैकी कुमार, बहादुर, नीरज, ममता, किरण, अंगिरा तथा फूलमती का नामांकन मंसा छापर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कराया गया। इस अवसर पर रामचंद्र, किशोर, सोमारी देवी, रामप्रवेश, सविता, कलावती, रेशमा सुधा, दुर्गावती, किशोर मौजूद रहे।