इटावा : विद्यालय द्वारा संचालित मैस को चेक किया, मैस में मकड़ी के जाले पाकर टीम ने रोष जताया
जागरण संवाददाता, इटावा : जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम खान-पान के ठिकानों पर छापामारी करने में जुट गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सुदिति ग्लोबल एकेडमी पहुंचकर विद्यालय द्वारा संचालित मैस को चेक किया। मैस में मकड़ी के जाले पाकर टीम ने रोष जताया तथा स्वच्छता रखने की चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से गंदगी मिलने पर खाद्य लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि एफएसओ राजकुमार घोष व शैलेन्द्र कुमार के साथ वह लोग सुदिति ग्लोबल एकेडमी पहुंचे, जहां पर डायरेक्टर मयंक यादव की उपस्थिति में मैस इंचार्ज अखिलेश कुमार यादव के साथ जांच की जहां स्टोर में मकड़ी के जाल लगे देखकर उनको स्वच्छ रखने की चेतावनी दे दी।
इसके बाद टीम ने खाद्य सामग्री के बिल, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, हेल्थ प्रमाण पत्र मांग लिए जो वह नहीं दिखा सके। इस पर टीम ने उनको 7 दिन के अंदर समस्त प्रमाण पत्र ऑफिस से सत्यापित कराएं, अन्यथा की स्थिति में लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मैस में शुद्ध एवं आईएसआई मार्का सामग्री का ही प्रयोग करें, खुले मसाले व खाद्य तेल प्रयोग न करें। जो भी सामग्री बाजार से खरीदें उसका बिल जरूर प्राप्त करें। मांगे जाने पर उनको प्रस्तुत करना न भूलें।’>>डीएम के निर्देश पर सुदिति ग्लोबल एकेडमी में जांच करने गई थी खाद्य सुरक्षा टीम1’>>लाइसेंस रजिस्ट्रेशन, हेल्थ प्रमाणपत्र 7 दिन में प्रस्तुत करने की दी चेतावनी