सम्भल : बच्चे नहीं बता सके सीएम का नाम, शहजादी सराय के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे एसडीएम, शिक्षकों को सुधार के लिए दिए निर्देश
जागरण संवाददाता, सम्भल : सरकारी स्कूलों की दुर्दशा व बच्चों को अच्छा ज्ञान मिल सके, इसके लिए सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही नजर आ रही है। बच्चों को कितना शिक्षित बनाने पर शिक्षक जोर दे रहे हैं, इसकी हकीकत एसडीएम के निरीक्षण में सामने आई। स्कूल में पहुंचकर एसडीएम ने बच्चों से प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम व प्रदेश की राजधानी के बारे में पूछा तो वह जवाब नहीं दे सके। स्कूल के कक्ष में मिड डे मिल बनता पाया गया। 1गुरुवार को उपजिलाधिकारी अमित कुमार शहजादी सराय स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। स्कूल में कक्षा एक में पांच, कक्षा दो में छह, कक्षा तीन में 10, कक्षा चार में नौ व कक्षा पांच में 13 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों को मिड डे मिल समयानुसार मिलता पाया गया। एसडीएम ने कक्षा तीन, चार और पांच के छात्र- छात्रओं से प्रदेश के मुख्यमंत्री व भारत की राजधानी के बारे में सवाल पूछा तो बच्चे जवाब नहीं दे सके। इसके बाद एसडीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहजादी सराय में पहुंचे। वहां कक्षा छह में 12, कक्षा सात में 24 व कक्षा आठ में 20 छात्र- छात्रएं उपस्थित मिले। उन्होंने बच्चों से मिड डे मिल व ड्रेस तथा यूनिफार्म मिलने के बारे में जानकारी ली तो कोई शिकायत सामने नहीं आई। इसके बाद एसडीएम ने कक्षा छह, सात व आठ के छात्र- छात्रओं से सामान्य ज्ञान के सवाल करने शुरू कर दिए। उन्होंने बच्चों से मुख्यमंत्री व प्रदेश की राजधानी के बारे में पूछा तो बच्चे कोई उत्तर नहीं दे पाए। जिसके बाद एसडीएम ने शिक्षकों से नाराजगी जताते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।शहजादी सराय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम अमित कुमार’ जागरण