स्कूल की सुरक्षा को लेकर डीएम से लगाई गुहार
शौचालय के वीडियो वायरल प्रकरण से चर्चा में आए एवरेस्ट स्कूल, वहां पढ़ने वाले ब'चों तथा काम करने वाले शिक्षकों व कर्मियों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सोमवार को दो दर्जन से अधिक लोगों ने डीएम से मुलाकात की तथा पत्रक देते हुए विद्यालय को संचालित कराने की मांग की।...
महराजगंज:
शौचालय के वीडियो वायरल प्रकरण से चर्चा में आए एवरेस्ट स्कूल, वहां पढ़ने वाले बच्चों तथा काम करने वाले शिक्षकों व कर्मियों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सोमवार को दो दर्जन से अधिक लोगों ने डीएम से मुलाकात की तथा पत्रक देते हुए विद्यालय को संचालित कराने की मांग की। डीएम से मिलने पहुंचे लोगों ने अपने पत्रक में लिखा है कि विद्यालय के शौचालय में कैमरा लगाकर गलत तरीके से वीडियो का वायरल किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया है। विद्यालय बंद है तथा बच्चे व अभिभावक भविष्य के ²ष्टिगत स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। विद्यालय के बंद होने से जहां बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है , वहीं बच्चों का भविष्य भी अधर में है। पत्रक देने वाले लोगों में अहमद खलील, उदय निगम, उदयभान यादव, रंजीत, अर¨वद, रीना, प्रतिमा, महताब खान, मनोज गुप्ता,रीतू गुप्ता, संतोष, राजेश, दीनबंधु वर्मा, भीमसेन पांडेय, गोपाल प्रसाद व एजाज आदि मौजूद रहे।