इलाहाबाद : स्कूलों में नहीं पहुंच रहीं किताबें, कैसे पूरा होगा लक्ष्य, बच्चों को दी गईं यूनिफार्म व किताबें
इलाहाबाद : विकास खंड चाका के प्राथमिक विद्यालय नीबी में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मुफ्त पाठ्य पुस्तक, बैग एवं यूनिफार्म वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बच्चों को पाठ्यपुस्तक, यूनिफार्म, टाई, कॉपी, पेंसिल कलर बाक्स एवं नव प्रवेशी बच्चों को नि:शुल्क बैग वितरण किया गया। डीएम ने कक्षा 3 एवं 4 के बच्चों से देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो बच्चों ने सही बताया। निर्देश दिया कि विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्रों को पाठ्यपुस्तक सहित सभी संसाधन सही समय पर उपलब्ध करया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी चाका ने अतिथियों का अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी करछना, खंड शिक्षा अधिकारी जसरा के अतिरिक्त धीरा देवी, विष्णु मिश्र, अमर सिंह आदि रहे।
अब कल से यही बैग लेकर आएंगे विद्यालय
पुस्तक वितरण कार्यक्रम नहीं पकड़ पा रहा है रफ्तार, शत-प्रतिशत पाठ्यपुस्तक वितरण का लक्ष्य अभी दूर छात्र परेशान 1
कौड़िहार के बुदौना गांव में बच्चों को ड्रेस वितरित करते प्रधानाध्यापक ’ जागरणकौड़िहार के बुदौना गांव में बच्चों को ड्रेस वितरित करते प्रधानाध्यापक ’ जागरणफूलपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खोदायपुर में बच्चों को ड्रेस वितरित करते ग्राम प्रधान व अन्य।जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : बेसिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक वितरण ने कुछ रफ्तार पकड़ी है। नगर में आदर्श प्राथमिक विद्यालय सीपीआइ कैंपस से विद्यालय के अध्यापक स्वयं लेकर जा रहे हैं। हालांकि विद्यालयों में सभी कक्षाओं की किताबें अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक की किताबें नदारद हैं। इसके अलावा अधिकतर स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकें नदारद हैं। जो भी पुस्तकें उपलब्ध हैं उसके वितरण में तेजी आई है। 1बेसिक शिक्षा विभाग को जनपद के सभी विद्यालयों में 15 जुलाई तक पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार निर्धारित समय अवधि के अंतराल में सभी विद्यालयों में सभी विषयों की किताबें पहुंचना मुश्किल लग रहा है। गुरुवार को आदर्श विद्यालय सीपीआइ कैंपस में सभी विषयों की पुस्तकें लेने के लिए विद्यालयों के अध्यापकों की कतार लगी रहीं। गोदाम में जिस कक्षा की किताबों उपलब्ध थी, सभी डिमांड के आधार पर उपलब्ध पुस्तकें लेकर चले गए। जूनियर में कक्षा एक से पांच एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्रओं के लिए पुस्तक वितरण किया जा रहा है। विद्यालय संचालक बची हुई पाठ्य पुस्तकों के लिए भीड़ लगाए हैं। 1गौहनिया प्रतिनिधि के अनळ्सार चाका विकास खंड के अन्तर्गत चौकठा ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय मे गुरुवार को प्रधान राजेश सिंह ने 120 छात्र छात्रओं को ड्रेस, बैग, पुस्तको का वितरण किया। स्कूली ड्रेस, बैग, कापी-किताब पाते ही नौनिहालों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका कामिनी बेगम, अध्यापक निशा पांडे, गीता देवी, भानू प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे । 1फूलपुर प्रतिनिधि के अनळ्सार विकास खंड फूलपुर के प्राथमिक स्कूल मलकापुर में गुरुवार को मुफ्त पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ रहे तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी फूलपुर सुमन केसरवानी रहीं। इन्होंने 60 स्कूली बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया। विकास खंड फूलपुर के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विदालय कसिया का पूरा खोदायपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं को ग्राम प्रधान रामसुमेर जहाजी ने ड्रेस, बैग व पुस्तकों का वितरण किया।1शंकरगढ़ प्रतिनिधि के अनळ्सार शंकरगढ़ के प्रा.वि.जोरवट में ग्राम प्रधान द्वारा बैग व पुस्तक वितरित किए जाने पर नवप्रवेशी छात्रों के चेहरे खिल उठे। प्राथमिक विद्यालय जोरवट मे प्रधान अरुण सिंह ने 10 छात्रों को बैग तथा कक्षा चार व पांच के 41 छात्रों को पुस्तक प्रदान किया।प्राथमिक विद्यालय मलकापुर में गुरुवार को बच्चों को यूनिफार्म का वितरण करते शिक्षक ’ जागरणचाका विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नीबी में बच्चों के पुस्तक,बैग एवं यूनिफार्म वितरण समारोह में जिलाधिकारी सुहास एलवाईए, सीडीओ सैमुवल पॉल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ’ जागरणशंकरगढ़ के प्रा.वि.जोरवट मे नवप्रवेशी छात्रों को बैग प्रदान करते प्रधान अरुण सिंह।प्रावि सीपीआई के पाठ्यसामग्री संग्रह केंद्र से पर उपलब्ध पुस्तकों के साथ कर्मचारी ’ जागरणसंसू, सोरांव : सोरांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम मे जब गुरूवार को स्कूल बैग बांटा गया तो बच्चों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बच्चों ने आपस मे चर्चा करते हुए कहा कि कल से यही बैग लेकर स्कूल आएंगे। बैग के साथ ही बच्चों मे किताबें भी वितरित की गई। गुरूवार को शासन से मिले परिषदीय विद्यालय के बच्चो को बैग व किताबें वितरित की गई। सोरांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के नवप्रवेशी कक्षा एक के छात्रों को बैग लेने के लिए बुलाया गया तो नया बैग मिलते ही उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड पडी। कुछ बच्चे एक दूसरे से कहने लगे कल से यही बैग लेकर स्कूल आएंगे। प्रधानाचार्य राजकुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी छात्रों की किताबें व बैग नही आ पाए है जैसे ही आ जाएंगे उन्हे वितरित कर दिया जाएगा। सहायक अध्यापिका प्रीति चौधरी ने बताया कि समय से किताबें नही मिलने के चलते बच्चों को पुरानी किताबों से पढ़ाया जा रहा है। जबकि नए सिलेबस मे किताबें बदल गई है। विद्यालय मे शिक्षिकाओं के पास कोई परिचय पत्र नही मिला।आदर्श प्राथमिक विद्यालय सीपीआई परिसर में दरी पर बैठकर पढ़ाई करते बच्चे ’ जागरण