दो साल से गायब शिक्षिका की सेवा समाप्ति की संस्तुति
श्रावस्ती : विकास क्षेत्र गिलौला के प्राथमिक विद्यालय नेवरिया से दो वर्षो से लगातार गायब चल रही सहायक शिक्षिका की सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी संस्तुति के साथ रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है।
प्राथमिक विद्यालय नेवरिया में दो जुलाई 2016 को अपराजिता जौहरी ने सहायक शिक्षका के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। आठ दिन तक विद्यालय आने के बाद 31 जुलाई तक के लिए वे छुट्टी पर चली गईं। इसके बाद वापस स्कूल नहीं आर्ई। उन्होंने विद्यालय न आने के संबंध में विभाग को कोई सूचना भी नहीं दी। बिना सूचना के विद्यालय से गायब चल रही शिक्षिका का तत्कालीन बीएसए शाहीन ने वेतन रोक दिया था। लगभग दो वर्ष बीतने के बाद भी शिक्षिका न तो वापस लौटी और न ही उन्होंने अनुपस्थित के संबंध में कोई सूचना दी। लगातार अनुपस्थित चल रही शिक्षिका को विभाग की ओर से सेवा समाप्ति की नोटिस दी गई। इसका भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। गिलौला के खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण ने 12 जुलाई को शिक्षिका की सेवा समाप्ति की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओंकार राना को भेजा है। बीईओ ने बताया कि रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई उन्हीं के स्तर से की जाएगी।