महराजगंज : पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिला ईकाई के लिए केशवमणि त्रिपाठी अध्यक्ष व संयोजक श्रीभागवत सिंह और बरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मिश्र बनाये गये ।
महराजगंज । पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे प्रदेश में राज्य कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक एकजुट हो रहे हैं। इसके लिए कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पेंशन बहाली मंच का गठन उत्तर प्रदेश में किया गया है। यह मंच पेंशन मुद्दे पर 9 अगस्त 2018 से प्रदेश व्यापी आंदोलन जनपदों से शुरू करेगा। यह जानकारी बुद्धवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक में भागवत जी और केशवमणि त्रिपाठी जी द्वारा दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशचंद्र शर्मा और महामंत्री संजय सिंह के नेतृत्व में आंदोलन करेगा। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पेंशन बहाली मंच गठित किया गया है।
इसका नेतृत्व प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्षता डा. दिनेश चन्द्र शर्मा करेंगे। मान्यता प्राप्त 6 कर्मचारी संगठनों ने इसे समर्थन दिया है। इनमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, लेखपाल संघ, डिप्लोमा इंजीनियर, राजकीय वाहन चालक महासंघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, ग्राम पंचायत अधिकारी महासंघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, उत्तर प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल संघ, उत्तर प्रदेश सांख्यिकी सेवा परिसंघ, उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर महासंघ और वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ इत्यादि शामिल हैं।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे प्रदेश में राज्य कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक के जिला ईकाई मंच के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने बताया कि पहले चरण में 9 अगस्त 2018 को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होगा। अगले चरण में 29 से 31 अगस्त तक कार्य बहिष्कार करेंगे। फिर भी मांग पूरी न हुई तो 8 अक्तूबर को लखनऊ में राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन और 25 से 27 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
बैठक को शिक्षक संघ के जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने भी सम्बोधित करते हुआ कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए जनपद से दिल्ली तक संघर्ष होगा । हम सब कमर कस कर आन्दोलन के लिए तैयार रहें ।
कर्मचारी संयुक्त संघ के अध्यक्ष भागवत सिंह और संयोजक घनश्याम पान्डे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए जोरदार संघर्ष करने की जरूरत है ।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एशोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष गिरीन्द्र नाथ मिश्रा और जगजीवन पटेल ने भी संगठन के साथ मिलकर संघर्ष करने का आश्वासन देते हुए कहा कि हरहाल में पुरानी पेंशन योजना लेकर ही आन्दोलन पर विराम लगेगा ।
कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पेंशन बहाली मंच के जिला ईकाई गठन के सर्वसम्मति से पदाधिकारीयों का चयन किया जो इस प्रकार है- केशवमणि त्रिपाठी अध्यक्ष, श्रीभागवत सिंह संयोजक, मनौवर अली कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मिश्र व भोला गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ गिरीन्द्र नाथ मिश्र/अजय पाण्डे/प्रद्युम्न सिंह, चेयरमैन संघर्ष समिति कमलेश सिंह, मीडिया प्रभारी दयानन्द त्रिपाठी/चन्द्रभान प्रसाद/विनय पाठक/राधेश्याम गुप्ता ।
इस मौके पर लक्ष्मीपुर धनप्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष, मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी, नौतनवां अध्यक्ष राघवेन्द्र पाण्डे, मंत्री मनौवर अली, राकेश बाल्मिकी, घुघुली अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, मंत्री राजूसिंह, मिठौरा अध्यक्ष अभय दूबे, मंत्री गोपाल पासवान, पनियरा अध्यक्ष हरीश शाही, पड़तावल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह जी, जूनियर शिक्षक संघ बृजमनगंज के ओमप्रकाश जी, विनय पाठक जी, कैलाशपति चौबे, दयानन्द त्रिपाठी, सिसवां मंत्री लालबिहारी, चन्द्रभान प्रसाद, कृष्णदेव, विष्णु गुप्ता, भोला गुप्ता मंत्री अमीन संघ, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता और सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह व उपाध्यक्ष यादव जी और विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री सहित तमाम लोग शामिल रहे।