शिक्षा क्षेत्र में दिख रहा व्यापक सुधार, बैग व यूनिफार्म को पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
महराजगंज: सदर ब्लाक के ग्राम सोनरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को बुधवार को बैग व यूनिफार्म का वितरण किया गया। बैग व यूनिफार्म को पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। स्कूली बच्चों को यूनिफार्म तथा कक्षा छह में प्रवेश लेने वाले नए बच्चों को बैग वितरित करते हुए ग्राम प्रधान रामप्रीत गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद भाजपा ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में व्यापक कदम उठाया है। इसका सुधार भी दिख रहा है। शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में बढ़ी है जिसका लाभ स्कूली बच्चों को मिल रहा है। अभिभावक भी अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जय¨हद ने कहा कि समिति द्वारा स्कूल को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के संबंध में हरसंभव कदम उठाया जाएगा। एनपीआरसी समन्वयक शशिबाला पटेल ने कहा कि स्कूल द्वारा बच्चों के हितों के ²ष्टिगत निरंतर कदम उठाए जाते हैं। इस दौरान अनुपमा ¨सह, सुमित्रा साहनी, मृदुला पांडेय, सुनील वर्मा, सत्येंद्र मिश्र, पूजा मिश्रा व अर्चना यादव आदि मौजूद रहीं ।