झाड़ू लगाकर शिक्षकों ने जलाई स्वच्छता की अलख
Pमहराजगंज: सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्र...
महराजगंज: सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों आदि ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की।कुछ जगहों पर बच्चों का हाथ धुलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
पड़री स्थित पूर्व प्राथमिक विद्यालय परिसर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शिक्षकों के साथ स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की साफ-सफाई की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर सभी को गंभीर रहना होगा। इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी रमेशचंद्र पांडेय, रेयाज अहमद खां, जयशंकर प्रसाद, बृजेंद्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी साफ-सफाई की गई तथा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रमिला श्रीवास्तव, अर्चना ¨सह, हंशमणि मौर्य समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय सदर प्रथम में प्रधानाध्यापक संजय मिश्रा व शिक्षकों ने, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में प्रधानाध्यापिका साधना ¨सह व शिक्षकों ने, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक बैजनाथ ¨सह व अन्य शिक्षकों ने, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर में प्रधानाध्यापक नर्वदाचंद ने, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनेवा में नईम अहमद व शिक्षकों के देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पनियरा ब्लाक के ग्राम हेमछापर के भलुआन स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक वरेश कुमार के देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पहले परिसर की सफाई की गई तथा बाद में उन्होंने बच्चों का साबुन से हाथ धुलवा कर स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी आरडी प्रसाद ने मोहद्दीनपुर स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पहुंचकर प्रधानाध्यापक व शिक्षक के साथ साफ-सफाई कराई। फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुड़िला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़िला, वनग्राम प्राथमिक विद्यालय बारीवैसी, प्राथमिक विद्यालय निरनाम, प्राथमिक विद्यालय फरेंदा खुर्द आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
बहदुरी संवाददाता के अनुसार बृजमनगंज विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में सोमवार को स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानाध्यापक संतराम वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक अर्जुन गुप्ता, रामप्रताप, शिक्षामित्र प्रतिमा शुक्ला, पूजा, नेहा, सजाउद्दीन, कनीशा आदि लोग मौजूद रहे। घुघली संवाददाता के अनुसार चौमुखा न्याय पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव सहित प्राय: सभी विद्यालयों में एन पी आर सी समन्यवक राजेश उपाध्याय के कुशल निर्देशन में बच्चों एवम शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय परिसर की सफाई की। इसी तरह पौहरिया न्याय पंचायत के विद्यालयों में अमोढ़ा में प्रधाना ध्यापक रिज्वानुल्लाह खान,यूपीएस पौहरिया में सत्यनारायण विश्वकर्मा, यूपीएस रामपुर बल्डीहा में प्रधानाध्यापक पूनम मिश्रा, उपेंद्र पांडेय, अनुदेशक अनुज कुमार तिवारी, प्रियंबदा पांडेय, प्राथमिक विद्यालय रामपुर तिवारी पर प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश उपाध्याय, प्राथमिक विद्यालय रामपुर बाल्डीहा पर किरण गुप्ता ने विद्यालय परिसर की सफाई कार्य बच्चों एवम सहयोगियों के साथ किया। ग्राम मटकोपा, बिरैचा एवम बसंतपुर सहित कई गांव में ग्राम प्रधानों ने स्वच्छता कार्यक्रम में रूचि लेकर शिक्षकों के साथ विद्यालय एवम सड़कों की सफाई की। बिरैचा गांव में विधिवत सफाई की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी ने सहयोगी शिक्षकों डा. धन†जय मणि त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्र तथा रामगणेश यादव के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर, शौचालय तथा ग्रामसभा में आसपास की सफाई किया गया द्य हरपुर तिवारी संवाददाता के अनुसार प्राथमिक विद्यालय हरपुर तिवारी व पूर्व मा. वि. हरपुर तिवारी के शिक्षकों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वसीउल्लाह अंसारी, प्रधानाध्यापक त्रिगुणा नंद दुबे, शिक्षिका संध्या दूबे , तारावती , संगीता , सरिता आदि सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।