गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध - विधायक
धानी विकास खंड के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरडाड़, हथिगढ़वा में शनिवार को विद्यालय में अध्ययनरत ब'चों में यूनिफार्म का वितरण किया गया। जिसे पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे।...
महराजगंज: धानी विकास खंड के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरडाड़, हथिगढ़वा में शनिवार को विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों में यूनिफार्म का वितरण किया गया। जिसे पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक बजरंग बहादुर ¨सह ने कहा कि शासन द्वारा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा, किताब, बैग, ड्रेस, मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है । जिससे धनाभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। प्राथमिक शिक्षा प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाएं। जिससे वह देश के योग्य नागरिक बन सके। कार्यक्रम को भाजपा नेता विवेका पांडेय, हरिश्चंद्र सोनकर, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार, अमरजीत चौधरी, श्रीभागवत, गुलाब चौरसिया, अजय बिहारी श्रीवास्तव, रामनरायन यादव, नीलम त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।