बच्चों को खेल-खेल में दिया स्वच्छता का संदेश
महराजगंज : शुक्रवार को दस्तक अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय श्यामदेउरवा में बच्चों को खेल प्रतियोगिता संगीतमय टॉयलेट के माध्यम से खेल-खेल में स्वच्छता अपनाओ, कीटाणु मार भगाओ का संदेश दिया गया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने बच्चों को सुझाव दिया कि आप सभी को अपने शरीर की नियमित सफाई रखनी चाहिए, ता•ा भोजन करना चाहिए। सड़े हुए फल का कोई भी भाग नही खाना चाहिए। ठेले पर व खुले खाद्य पदार्थों से परहेज करना चाहिए। तालाब में स्नान नहीं करना चाहिए । शौचालय का प्रयोग करने के बाद हाथों को साबुन व राख से धोना चाहिए। आयरन की गोलियों का साप्ताहिक सेवन करें और पौष्टिक भोजन लें ताकि शरीर में पोषण की कमी ना हो और बीमारी से बचे रहें। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल द्वारा कक्षा 5 के छात्र धनंजय, अमर, अर्पिता व सोनम कक्षा 4 की काजल, नेहा तृष्णा व कक्षा 3 के आकाश से दिमागी बुखार के लक्षण और बचने के उपाय के बारे में जानकारी ली तो बच्चों द्वारा बहुत बेहतर तरीके से बताया गया। उसके बाद बच्चों को खेल प्रतियोगिता संगीतमय टॉयलेट कीटाणु मार भगाओ, किटाणु से बचाव जैसे खेल के माध्यम से शौचालय के प्रयोग, हाथ साबुन से धुलना, किटाणुओं से बचने के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल द्वारा बताया गया कि एईएस दूषित जल के सेवन करने से, साफ-सफाई ना रखने की वजह से होता है।