लखनऊ : एसटीएफ की निगरानी में होगी सहायक अध्यापक परीक्षा
राब्यू, लखनऊ : सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक पुरुष/महिला) की 29 जुलाई को होने वाली परीक्षा एसटीएफ की कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय में गुरुवार को रणनीति तैयार की गई। बैठक में तय हुआ कि समस्त परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट तथा हस्ताक्षर अटेंडेंस शीट पर लिए जाएंगे।1डीजीपी ओपी सिंह ने लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश, सचिव माध्यमिक शिक्षा संध्या तिवारी, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बी.चंद्रकला, एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार, एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण, आइजी एसटीएफ अमिताभ यश, एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मंथन किया।
उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल ने शासन से परीक्षा में एसटीएफ को सक्रिय किए जाने की सिफारिश की थी। बताया गया कि प्रश्नगत परीक्षा द्वारा लिखित एकल परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाना है। परीक्षा में सॉल्वर गैंग के द्वारा सेंध लगाए जाने की आशंका के दृष्टिगत सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुई दारोगा भर्ती व यूपीपीसीएल की ऑनलाइन परीक्षाओं सहित अन्य पेपर में सॉल्वर गैंग सेंध लगा चुके हैं। लिहाजा अधिकारी पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं।
ये नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी: मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, ब्लूटूथ व अन्य उपकरण। लोक सेवा आयोग द्वारा इसे लेकर कड़े निर्देश जारी करेगा।
’>>डीजीपी मुख्यालय में सुरक्षा-व्यवस्था की बनी रणनीति
’>>अटेंडेंस शीट पर लिए जाएंगे अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर व फिंगर प्रिंट