शिक्षकों की कमी से जूझ रहे अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय
जिले में अंग्रेजी माध्यम से चयनित 72 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमीं की वजह से कक्षाएं नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही है...
महराजगंज: जिले में अंग्रेजी माध्यम से चयनित 72 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमीं की वजह से कक्षाएं नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही है। इन विद्यालयों में कुल 360 शिक्षकों की आवश्यकता है, विभाग ने पहले चरण में कुल 119 की तैनाती की थी, जुलाई में फिर तैनाती होनी थी लेकिन अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले से 400 से अधिक शिक्षकों के गैर जनपद में चले जाने से शिक्षकों की कमीं दूर होती नहीं दिख रही है। विभाग द्वारा जिले के 72 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित कराया जाना है। विद्यालयों को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने के लिए प्रधानाध्यापक पद पर 72 व शिक्षक पद पर 288 शिक्षकों की आवश्यकता है, जिसके सापेक्ष 119 शिक्षकों की तैनाती देते हुए शिक्षण कार्य प्रारंभ कराया गया। रिक्त 241 पदों पर शिक्षकों से आवेदन मांगा गया तो कुल 354 लोगों ने आवेदन किया। आवेदन के उपरांत उन्होंने लिखित परीक्षा व साक्षात्कार भी दिया है लेकिन अभी तक परिणाम घोषित होना बाकी है। शासन द्वारा किए गए अंतर जनपदीय स्थानांतरण में जिले से 400 से अधिक शिक्षकों ने गैर जनपद स्थानांतरण कराया है, ऐसे में बहुत से ऐसे शिक्षक हैं जो अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में तैनात थे तथा तैनात होने वाले थे। शिक्षकों के चले जाने से इन विद्यालयों के नियमित संचालन में समस्या आ रही है।
------------
बीईओ से मांगी गई है रिक्तियां- बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लाकवार रिक्तियों का विवरण मांगा गया है। रिक्तियों का विवरण मिलने के उपरांत तैनाती की दिशा में कवायद शुरू होगी।