सम्भल : तीन माह से मानदेय न मिलने पर प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, बहजोई : जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सेवा प्रदाता के माध्यम से तैनात कर्मचारियों ने तीन माह से मानदेय न मिलने पर नाराजगी जताते हुए बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप शीघ्र मानदेय दिलाए जाने की मांग की है।
गुरुवार को जनपद में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत तैनात कर्मचारियों ने नवीनीकरण न होने व तीन माह से मानदेय न दिये जाने के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा बीएसए वीरेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला परियोजना दफ्तर तथा ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर सेवा प्रदाता के द्वारा कार्यरत मैन पावर, लेखाकार, सहायक लेखाकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का नवीनीकरण एवं तीन माह का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
मैनपावर द्वारा विभागीय अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए माह अप्रैल से अपने अपने दफ्तरों में उपस्थित होकर निरंतर कार्य किया जा रहा है। परन्तु अभी तक मानदेय का भुगतान एवं नवीनीकरण की कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण से परिवार का पालन पोषण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शीघ्र ही मानदेय भुगतान के साथ उनका नवीनीकरण किया जाये। इस अवसर पर राहुल कुमार, अरविन्द कुमार, अंशु शर्मा, दीपक कुमार, सत्यपाल, आशीष कुमार, शनि, पारुल, सुनील, वीर सिंह, मुनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।
जागरण संवाददाता, बहजोई : जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सेवा प्रदाता के माध्यम से तैनात कर्मचारियों ने तीन माह से मानदेय न मिलने पर नाराजगी जताते हुए बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप शीघ्र मानदेय दिलाए जाने की मांग की है।1गुरुवार को जनपद में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत तैनात कर्मचारियों ने नवीनीकरण न होने व तीन माह से मानदेय न दिये जाने के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा बीएसए वीरेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला परियोजना दफ्तर तथा ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर सेवा प्रदाता के द्वारा कार्यरत मैन पावर, लेखाकार, सहायक लेखाकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का नवीनीकरण एवं तीन माह का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
मैनपावर द्वारा विभागीय अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए माह अप्रैल से अपने अपने दफ्तरों में उपस्थित होकर निरंतर कार्य किया जा रहा है। परन्तु अभी तक मानदेय का भुगतान एवं नवीनीकरण की कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण से परिवार का पालन पोषण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शीघ्र ही मानदेय भुगतान के साथ उनका नवीनीकरण किया जाये। इस अवसर पर राहुल कुमार, अरविन्द कुमार, अंशु शर्मा, दीपक कुमार, सत्यपाल, आशीष कुमार, शनि, पारुल, सुनील, वीर सिंह, मुनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।बहजोई स्थित बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन करते कर्मचारी ’ जागरण