राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ब'चों को खिलाई जाने वाली साप्ताहिक आयरन की गोलियों स्कूलों में ही डंप रह जा रही हैं। इसकी स'चाई स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी परतावल सुनीत पटेल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदा के विजिट निरीक्षण में उजागर हुआ।...
महराजगंज: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को खिलाई जाने वाली साप्ताहिक आयरन की गोलियों स्कूलों में ही डंप रह जा रही हैं। इसकी सच्चाई स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी परतावल सुनीत पटेल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदा के विजिट निरीक्षण में उजागर हुआ।
इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर प्रधानाध्यापिका अनिता चौधरी द्वारा बताया गया कि कि बच्चों को अप्रैल से दवा नहीं दिया जा रहा। जबकि स्टाक में दवा मौजूद था। उन्होंने अध्यापिका कुमकुम पांडेय, स्नेह लता को बुलाकर बच्चों को मध्यान्ह भोजन के बाद साप्ताहिक आयरन गोलियां खिलाने का सुझाव दिया और जो बच्चे अनुपस्थित रहे, उन्हें अगले दिन दवा खिलाने को कहा। इससे पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में आशा संगिनी और परतावल लखिमा छाती राम चौपारियां परसा बुजुर्ग की आशाओं के साथ बैठक की बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल द्वारा कहा गया कि सभी संगिनी आशाओं का भुगतान प्रपत्र भरवाने में आशा का सहयोग करें और जिस दिन बीएचएनडी सेसन पर संगिनी विजिट हेतु जाती हैं, तो गांव में जन्मे नवजात बच्चों को आशा के साथ जाकर अवश्य विजिट करें और जाने की आशा के द्वारा मां और नवजात को सभी सेवाएं दी जा रही हैं या नहीं।