महराजगंज : बांट नहीं सके तो जला दी दवाइयां, जांचकर होगी दोषियों पर कार्रवाई- एबीएसए
जागरण संवाददाता, मिठौरा बाजार, महराजगंज: बच्चों की सेहत को सुधारने के गरज से पूर्व सरकार ने शिक्षा विभाग को आयरन व फोलिक एसिड की दवाओं की आपूर्ति कर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वितरित करने के लिए भेजा था, लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आधा अधूरा बांट कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई। बचे हुए सैकड़ों पैकेट दवा को मिठौरा बीआरसी पर आग के हवाले कर दिया गया, जिससे सरकार व विभागीय व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सरकार ने वर्ष 2016 में ब्लाक संसाधन केंद्र मिठौरा को मांग के सापेक्ष आयरन व फोलिक एसिड की दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित किया, जिसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वितरित किया जा सके। लेकिन जिम्मेदारों ने ही अपनी जिम्मेदारी को नही समझा, लिहाजा स्कूलों में बांटने वाली ताकत की दवा आफिस में रखे रखे ही समय सीमा को पार कर गई। समय समाप्त होने की स्थिति में दवाओं को रखा जाना घातक हो सकता है। इस लिहाज उसे गुरुवार की सायं ब्लाक संसाधन केंद्र के पीछे रखकर जला दिया गया। बीआरसी का कार्य देख रहे शिक्षक मोहन शर्मा ने बताया कि दवा वितरण की पूरी जानकारी उन्हें नही है। 1इस संबंध में प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा अर¨वद कुमार सिंह ने कहा कि मिठौरा में दवाओं के जलाने की जानकारी हमें नही है, अगर दवाओं के प्रयोग का समय खत्म हो गया था, तो उन्हें जानकारी देनी चाहिए। दवाओं को जलाया जाना और समय से वितरित नहीं किया जाना दोनों ही गलत है। इस मामले की जांच की जाएगी।’ परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के स्वास्थ्य हेतु आई थी दवाइयां1’ जांचकर होगी दोषियों पर कार्रवाई: एबीएसए