मैनपुरी : दो दिन में हटवाएं स्कूल से अवैध कब्जा
मैनपुरी, किशनी : गुरुवार को एसडीएम अशोक प्रताप सिह ने नैगंवा में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में गोबर के ढेर व जानवरों को बंधा देखकर एसडीएम ने लेखपाल से दो दिन में स्कूल से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए है।
एसडीएम ने बच्चों से पहाड़े, जोड़ घटाना आदि के सवाल पूछे। यूनीफॉर्म, मिड्डे मील, स्कूली किताबें आदि की भी जानकारी ली। विद्यालय परिसर में गांव के लोगों द्वारा गोबर, कंडा, जानवर बंधे देखकर एसडीएम खासे नाराज हो गए। उन्होने क्षेत्रीय लेखपाल अनुराग को शनिवार तक तत्काल कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। प्रधान प्रतिनिधि विमल चौहान से बाउंड्रीवॉल बनवाने को कहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रताप मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में 110 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें से 56 बच्चे उपस्थित मिले। हाल ही में विद्यालय में रौपे गए पौधों को पानी देने के लिए दिन के अनुसार सोमवार, मंगलवार नाम रख लिया। जो नाम के अनुसार उसी दिन पौधों को पानी देते हैं। ऐसे बच्चों को एसडीएम ने सम्मानित कर पौधों के महत्व को बताया। इस मौके पर मुनींद्र ¨सह चौहान, पुर्ति निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, यतेंद्र कुमार मौजूद रहे।