गैरहाजिर छह शिक्षकों का कटेगा एक दिन का वेतन
संवाद सहयोगी, पुरवा : गुरुवार को विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों...
संवाद सहयोगी, पुरवा : गुरुवार को विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य ¨बदुओं की जांच के लिए क्रास चे¨कग अभियान चलाया गया। जिसमें दो प्रधान शिक्षक व चार शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। खंड शिक्षाधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए सभी का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित की है।
जुलाई से स्कूल खुलने के बाद विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, शिक्षकों की कार्यशैली, उपस्थिति व मिड-डे मील आदि ¨बदुओं पर पड़ताल के लिए गुरुवार को विकास खंड के 170 विद्यालयों में क्रास चे¨कग अभियान चलाया गया। बीईओ प्रवीण कुमार दीक्षित के निर्देश पर संकुल प्रभारियों और बीआरसी से विद्यालयों की चे¨कग कराई गई। ग्राम ¨सहपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षिका सारिका कटियार, मुलाहिमपुर में प्रधान शिक्षक अर¨वद मौर्य, ग्राम शंकर चक में शिक्षामित्र राजकुमार, मझिगवां सेवक के महेंद कुमार, वनपुरा के अखिलेश व अनुपमा गैरहाजिर पाए गए। बीईओ ने उन सभी को नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने के लिए बीएसए को संस्तुति रिपोर्ट भेज दिये हैं ।
पिता का नाम नहीं लिख सका कक्षा पांच का छात्र
- एक ओर बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों की गुणवत्ता आदि जांचने के लिए क्रास चे¨कग अभियान चला रहा था वहीं दूसरी ओर पुरवा के ब्लाक प्रमुख शिवबहादुर पटेल ने प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति जांचने को दोपहर 12 बजे ग्राम तुसरौर के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां कक्षा पांच का छात्र अपने पिता का नाम नहीं लिख सका। जिस पर उन्होंने शिक्षकों से कड़ी नाराजगी व्यक्त की। वहीं इस बार मात्र 17 नए पंजीयन होने से उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने को कहा है।