डिजिटल माध्यम से साक्षर हो रही हैं कस्तूरबा की छात्राएं
हिन्दुस्तान टीम, गोरखपुर । जिले के पांच कस्तूरबा बालिका विद्यालयों की छात्राओं को डिजिटल तरीके से साक्षर बनाया जा रहा है। नई पहल के तहत उरुवा, पिपरौली, ब्रहमपुर, गगहा और कौड़ीराम स्थित कस्तूरबा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाई गईं हैं।
जिले के अभी तीन और विद्यालयों को स्मार्ट क्लास से लैस किया जाएगा। स्मार्ट क्लासों में बच्चों को कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी, दोनों माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
स्मार्ट क्लास बनाने के लिए इन विद्यालयों ने शिक्षकों-कर्मचारियों ने अच्छी पहल की है। अपने दूसरे खर्चें कम कर धन बचाए हैं और उसे काम में लगाए हैँ। इसके लिए शासन से कोई बजट नहीं आया है। सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक विवेक जायसवाल ने बताया कि बाकि विद्यालयों को भी जल्द ही स्मार्ट कक्षाओं से लैस किया जाएगा।