एचइओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
महराजगंज: स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत ¨सह ने सलामतगढ़ के ग्राम बरगदवा राजा में निरीक्षण किया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला अनुपस्थित रहीं। इस दौरान एएनएम सुनीता शर्मा टीकाकरण करते मिली। आशा इंदु मौजूद रहीं, लेकिन इनके ड्यूलिस्ट अधूरे मिले। सभी वैक्सीन उपलब्ध रहे। पर्यवेक्षक सूर्यप्रताप ¨सह उपस्थित मिले। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला अनुपस्थित मिली, जिन्हें चेतावनी दी गई। आशा द्वारा दस्तक अभियान के तहत घर-घर पोस्टर चस्पा मिले। आशाओं द्वारा घर-घर लोगों को दिमागी बुखार से बचाव के लिए जागरूक किया गया, वहीं कुष्ठ रोगियों के चिन्हित कार्य में भी जुटी रहीं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभियान से जुड़े सभी कर्मी निष्ठा के साथ फिल्ड में कार्य करें। अगर कोई बुखार से पीड़ति मिलता है, तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराएं। इसके अलावा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत जिन व्यक्तियों में इसके लक्षण नजर आए, उसे जांच के लिए भेजें, जिससे जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर उसके मुताबिक इलाज हो सके।