अनुदेशकों की मानदेय बढ़ाए जाने की मांग हुई मुखर
अंबेडकरनगर : पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुमान ¨सह के अध्यक्षत...
अंबेडकरनगर : पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुमान ¨सह के अध्यक्षता में शनिवार को अंशकालिक अनुदेशकों की बैठक बीएसए कार्यालय के निकट हुई। इस दौरान अनुदेशकों ने सेवा नवीनीकृत किए जाने पर खुशी जताते हुए मानदेय नहीं बढ़ाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की।
अनुदेशकों ने कहा कि शासन सत्ता बदलने के बाद भी अधिकारियों के रवैया में कोई परिवर्तन दिखाई नहीं पड़ रहा है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों की शिथिलता के कारण अनुदेशकों को मानदेय बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिल सका है। शिक्षकों के समान कार्य करने के बाद बाद भी मानदेय दिए जाने में युवा बेरोजगारों का मजाक बनाया जा रहा है। महंगाई और शैक्षिक योग्यता को सरकार तथा अधिकारी नजरंदाज करने में लगे हैं। संगठन ने सचेत किया कि यदि आगामी दो माह के भीतर अनुदेशकों का मानदेय नहीं बढ़ाया जाता तो जनपद से लेकर प्रांतीय स्तर तक आंदोलन तेज होगा। अनुदेशकों का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। इससे पहले संगठन के पदाधिकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात कर चुके हैं। बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने अनुदेशकों को सकारात्मक आश्वासन दिया था। हालांकि अभी तक इसपर अमल होती नहीं दिख रही है। प्रांतीय उपाध्यक्ष अंशुमान ¨सह और जिला अध्यक्ष अंकित मिश्रा के नेतृत्व में अनुदेशक हक की लड़ाई के लिए तैयार हैं। बैठक के दौरान रजनीश सोनी, अभिषेक, विजयनाथ, दिनेश, अमन यादव, प्रदीप यादव, देवेंद्र यादव, विमल ¨सह, अश्वनी ¨सह व संदीप ¨सह आदि उपस्थित रहे।