लखनऊ : उत्तर पुस्तिकाओं में अब बार कोड, नकल पर लगेगा अंकुश, परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं पर अब बार कोड अंकित किया जाएगा। शुक्रवार को परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्राविधिक शिक्षा के निदेशक आरसी राजपूत ने की। इसके साथ ही यह भी निर्णय किया गया कि परीक्षा केंद्रों को अब ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। इससे प्रश्नपत्र के आउट होने का खतरा नहीं रहेगा। 1परिषद कार्यालय में हुई इस बैठक में मध्य एवं पूर्वी जोन के सभी संयुक्त समन्वयक शामिल थे। इसमें बार कोड लागू करने के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर विचार किया गया। उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड लागू होने से नकल पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं को केंद्रों तक ट्रेस भी किया जा सकेगा। बैठक में स्टाफ की कमी भी मुख्य विषय रहा। कहा गया कि परिषद से संबद्ध संस्थाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए स्टाफ की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए। डिप्लोमा इन फार्मेसी संस्थाओं की संबद्धता हेतु कार्ययोजना भी निर्धारित की गई। समित ने यह भी तय किया कि मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सभी प्रकार के भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके साथ ही परिषद के कंप्यूटर सेंटर को और प्रभावी बनाया जाएगा।’