नौनिहाल दूसरे विद्यालयों तक हरियाली पहुंचाने में जुटे
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : पर्यावरण हित में अपना सपना, हर विद्यालय हो एक स्मृति उपवन अपना. इस...
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : पर्यावरण हित में अपना सपना, हर विद्यालय हो एक स्मृति उपवन अपना. इस सकारात्मक संदेश देती सोच के साथ शिक्षक की देखरेख व मार्गदर्शन में परिषदीय विद्यालय के नौनिहाल आजाद स्मृति उपवन में पौधों को तैयार कर रहे हैं। इसके बाद इन पौधों को बैग के माध्यम से दूसरे विद्यालय में हरियाली लाने के लिए शिक्षकों को सौंप रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक व बच्चों का यह अनूठा कार्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
यह विद्यालय मुरली नगला में स्थित है। यहां पर शिक्षक सुमित गुप्ता की देखरेख में बच्चे उनकी इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। इस विद्यालय परिसर में सैकड़ों पौधे तैयार हो चुके हैं। इनमें गुलाब व कमल सहित विभिन्न प्रकार के फूलों से संबंधित पौधों के अलावा फलदार पौधे भी है। विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद बच्चे इनकी पूरी देखभाल करते हैं। बच्चों में इन पौधों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष उत्साह रहता है। सुबह विद्यालय आने के बाद सबसे पहले बच्चे अपने पौधों तक पहुंचते हैं। शिक्षक सुमित गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय आसकरनपुर्वा को प्यारे बच्चों ने पौधों का अनमोल उपहार भेजा है। बच्चों ने बड़े उत्साह से कपड़े के थैलों में इस उपवन में शून्य निवेश में तैयार पौधे व्यवस्थित कर रखे। बच्चों के मन में पौधों के प्रति प्रेम उत्पन्न करने के लिए जागरण की मुहिम काम आई। बच्चों ने समाचार पत्र में इसको पढ़ा और उनके साथ इस उपवन को तैयार करने में सहयोग किया।