शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार न मिला तो कार्रवाई:डीएम
जागरण संवाददाता, बांदा: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी नहीं मिलेंगी उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने विकास खंड महुआ के विद्यालय निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर को देखा जिसमें एक अध्यापिका के अनुपस्थित पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों के मिड-डे-मिल की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। बच्चों को भोजन कराने के पहले खाने को चखा जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खंड महुआ के ग्राम जखनी के प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। जिसमें बच्चों को अभी ड्रेस वितरित नहीं की गई है। जिसकों शीघ्र वितरित करने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। अध्यापक समय से विद्यालय में उपस्थित हों। इसके अलावा जखनी के शौचालय निर्माण कार्य प्रगति पर न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जखनी के तालाबों का निरीक्षण कर किनारे पेड़ लगवाएं जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीपीआरओ संजय यादव, डीएसटीओ संजीव ¨सह आदि मौजूद रहे।