फेल हुए गुरुजी, नहीं पढ़ सके पहाड़ा
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा आधा दर्जन विद्यालयों के किए गए निरीक्षण में स्कूलों में हड़कंप...
महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा आधा दर्जन विद्यालयों के किए गए निरीक्षण में स्कूलों की हकीकत सामने आने लगी। डीएम ने दो विद्यालयों के शिक्षक विहीन रहने पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर तथा कार्य में लापरवाही के आरोप में एनपीआरसी पनियरा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इस दौरान डीएम ने जब एक शिक्षक की जानकारी को पहाड़ा पूछकर परखा तो वह बता नहीं सके और डीएम की परीक्षा में फेल हो गए।
जिलाधिकारी के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा में कोई शिक्षक नहीं मिला। विद्यालयों से शिक्षक के स्थानांतरण के बाद कोई तैनाती नहीं की गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय में सभी पांचों शिक्षक उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय को शिक्षक विहीन रखे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर आरडी प्रसाद को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। वेद पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम पकड़ी चौराहा खुटहा रोड सदर में निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक दिवाकर गुप्ता उपस्थित रहे, जबकि प्रबंधक वेद प्रकाश गुप्ता उपस्थित नहीं मिले, प्रधानाध्यापक विद्यालय के मान्यता के संबंध में कोई अभिलेख दिखा नहीं सके और बताया गया विद्यालय की मान्यता हेतु प्रार्थना पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया है।
डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि बिना मान्यता संचालित दोषी विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें। स्नेहा ¨सह पब्लिक स्कूल रम्हौली फुटहा रोड विकास खंड सदर में सतीश ¨सह प्रबंधक उपस्थित मिले। निजी भवन में संचालित विद्यालय कक्षा पांच तक मान्यता प्राप्त बताया गया, जबकि विद्यालय कक्षा आठ तक संचालित होना पाया गया। प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कक्षा आठ तक की मान्यता के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया गया है। मौके पर उपस्थिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कक्षा आठ तक मान्यता दे दी गई है। प्राथमिक विद्यालय सराय खुटहा में निरीक्षण के समय कोई शिक्षक नहीं पाया गया। विद्यालय पर मात्र प्रेरक उपस्थित मिले। बीएसए को निर्देशित किया गया कि विद्यालय को शिक्षक विहीन रखने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सदर को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करें तथा इस विद्यालय में अविलंब शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करें। प्राथमिक विद्यालय हसखोरी महुअवा के समय प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार तिवारी, सहायक अध्यापक मीरा, शशि प्रभा यादव, अखिलेश कुमार ¨सह, हरिश्चंद यादव, उपस्थित मिले। सभी सहायक अध्यापकों से शैक्षिक गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। अखिलेश ¨सह सहायक अध्यापक 13, 17 व 19 का पहाड़ा सुनाने को कहा गया, लेकिन जानकारी न होने के कारण इनके द्वारा पहाड़ा नहीं सुनाया जा सका। सभी अध्यापकों को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने की चेतावनी दी गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय हसखोड़ी विद्यालय में दो अध्यापक तैनात हैं, निरीक्षण के समय प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार पांडेय उपस्थित मिले, संजय कुमार तिवारी के अनुपस्थिति पर पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बताया कि संजय कुमार तिवारी के आकस्मिक अवकाश लिए जाने के कारण उपस्थिति पंजिका में अवकाश अंकित कर 4 जुलाई को राजेंद्र प्रसाद मिश्र एनपीआरसी को सीएल अंकित करने हेतु अवगत कराया गया था, जिसकी पुष्टि मोबाइल के माध्यम से मौके पर की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यालय से अवकाश के संबंध में पुष्टि कराई गई, लेकिन राजेंद्र प्रसाद मिश्र एनपीआरसी की शिथिलता के कारण आकस्मिक अवकाश लेखें में अवकाश अंकित नहीं कराया गया। मौके पर उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राजेंद्र प्रसाद मिश्र एनपीआरसी विकास खंड पनियरा को उक्त शिथिलता एवं लापरवाही हेतु प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाए।
महराजगंज:वेद पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम पकड़ी चौराहा खुटहा रोड सदर में डीएम के निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक दिवाकर गुप्ता उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक विद्यालय के मान्यता के संबंध में कोई अभिलेख दिखा नहीं सके और बताया गया विद्यालय की मान्यता हेतु प्रार्थना पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया है। 1डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि बिना मान्यता संचालित दोषी विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें। स्नेहा सिंह पब्लिक स्कूल रम्हौली फुटहा रोड विकास खंड सदर में सतीश सिंह प्रबंधक उपस्थित मिले ऋनजी भवन में संचालित विद्यालय कक्षा पांच तक मान्यता प्राप्त बताया गया, जबकि विद्यालय कक्षा आठ तक संचालित होना पाया गया। मौके पर उपस्थिति बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कक्षा आठ तक मान्यता दे दी गई है। प्राथमिक विद्यालय सराय खुटहा में निरीक्षण के समय कोई शिक्षक नहीं पाया गया। विद्यालय पर मात्र प्रेरक उपस्थित मिले। बीएसए को निर्देशित किया गया कि विद्यालय को शिक्षक विहीन रखने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सदर को प्रतिकूल प्रविष्टि करें। प्राथमिक विद्यालय हसखोरी महुअवा के समय प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार तिवारी, सहायक अध्यापक मीरा, शशि प्रभा यादव, अखिलेश कुमार सिंह, हरिश्चंद यादव, उपस्थित मिले। सभी सहायक अध्यापकों से शैक्षिक गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। अखिलेश सिंह सहायक अध्यापक 13, 17 व 19 का पहाड़ा सुनाने को कहा गया, लेकिन जानकारी न होने के कारण इनके द्वारा पहाड़ा नहीं सुनाया जा सका। उच्च प्राथमिक विद्यालय हसखोड़ी विद्यालय में दो अध्यापक तैनात हैं, निरीक्षण के समय प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार पांडेय उपस्थित मिले, संजय कुमार तिवारी के अनुपस्थिति पर पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बताया कि संजय कुमार तिवारी के आकस्मिक अवकाश लिए जाने के कारण उपस्थिति पंजिका में अवकाश अंकित कर 4 जुलाई को राजेंद्र प्रसाद मिश्र एनपीआरसी को सीएल अंकित करने हेतु अवगत कराया गया था, जिसकी पुष्टि मोबाइल के माध्यम से मौके पर की गई। बीएसए द्वारा कार्यालय से अवकाश के संबंध में पुष्टि कराई गई, लेकिन राजेंद्र प्रसाद मिश्र एनपीआरसी की शिथिलता के कारण आकस्मिक अवकाश लेखें में अवकाश अंकित नहीं कराया गया। बीएसए को निर्देशित किया गया कि राजेंद्र प्रसाद मिश्र एनपीआरसी विकास खंड पनियरा को उक्त शिथिलता एवं लापरवाही हेतु प्रतिकूल देने का निर्देश दिया।