नोटिस बेअसर, मान्यता के बिना दौड़ रहे विद्यालय
जासं, ठेकमा (आजमगढ़) : स्थानीय ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र के सरायमोहन, भीरा, असवनिया, गोड़हरा, दुल...
जासं, ठेकमा (आजमगढ़) : स्थानीय ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र के सरायमोहन, भीरा, असवनिया, गोड़हरा, दुलारगंज, मुक्तिपुर, इशहाकपुर समेत दो दर्जन बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन शासन-प्रशासन की नोटिस के बाद भी खुले हुए हैं। नोटिस के बाद भी इन विद्यालयों पर कोई फर्क नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार अध्यापकों की टीम बना कर जांच के दौरान विगत माह बच्चों को विद्यालय से बाहर निकलवा कर ताला बंद करा दिया था। साथ ही नोटिस भी दिया था पर प्रबंधक विद्यालय का बोर्ड हटवा कर विद्यालय संचालित कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोबारा विद्यालय को नोटिस जारी की गई है। जल्द ही ़कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मेहनगर प्रतिनिधि के अनुसार शासन का फरमान है कि बिना मान्यता के विद्यायल नहीं चलेगा। यदि कोई विद्यालय बिना मान्यता के पठन-पाठन करते पाए जाएंगे तो विद्यालय में तत्काल ताला जड़ दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जिन विद्यालय का मान्यता नहीं है वे विद्यालय बंद कर दें। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बावजूद इसके देखा जाय तो मेहनगर शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित हो रहे है।