शिक्षकों व बीएसए का हुआ सम्मान
संवादसूत्र, बाराबंकी: शनिवार को नवागत बीएसए विनय कुमार व पूर्व बीएसए पीएन ¨सह का विभिन्न शैक्षिक संग...
संवादसूत्र, बाराबंकी: शनिवार को नवागत बीएसए विनय कुमार व पूर्व बीएसए पीएन ¨सह का विभिन्न शैक्षिक संगठनों ने स्वागत किया। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। काफी संख्या में शिक्षक स्वागत समारोह में शामिल हुए।
जिला सहकारी बैंक सभागार में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा, अनुदेशक कल्याण समिति सहित विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। इस मौके पर अरुणेंद्र कुमार मुन्ना, सुनील कुमार, संतोष वर्मा, डॉ. नरेंद्र मिश्र, शिवशरण, पवन शंकर, मो. इकबाल, सरिता रस्तोगी, रणवीर ¨सह, नीरज पटेल, रमाकांत, रुद्रकांत बाजेपई, अनिल ¨सह, राजेंद्र ¨सह, नरेंद्र कुमार, शशी भूषण, हुजैल अहमद, जयशंकर, सुभाष तिवारी, राजीव श्रीवास्तव, गंगाशरण, विवेक, विकास वर्मा, संतोष शुक्ला, अशोक कुमार ¨सह राजीव अग्रवाल, प्रेमचंद्र वर्मा, रीना वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, मनीष बैसवार आदि ने स्वागत किया। जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से अधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने की। जिले के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों का सम्मान जिला अध्यक्ष विजय प्रताप ¨सह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश ¨सह, उमानाथ मिश्र, राजेश कुमार श्रीवास्तव, किरन विश्वकर्मा ने किया। पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों में डॉ. राम बहादुर मिश्र, सुभाष श्रीवास्तव, आशुतोष आनन्द अवस्थी, सुशील कुमार, सम्पन्न निगम, उमेश श्रीवास्तव, रीतू पाठक, आलोक शर्मा, दिनेश वर्मा, ओम प्रकाश जयन्त, राजेन्द्र त्रिपाठी, दिनेश वर्मा, आदि रहे। इस अवसर पर निवर्तमान एवं नवागत बीएसए को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम में बीईओ अखिलेश वर्मा, मुकेश कुमार, आरपी यादव, उदयमणि पटेल, मधु शर्मा, अशोक ¨सह, अवधेश ¨सह, सतीश मिश्र, सुभाष अवस्थी, बृजेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, कामराज दिनेश मौर्य सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।